images - अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चलती DCM में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चलती DCM में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चलती DCM में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।

images - अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चलती DCM में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।

अयोध्या।

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। पटना से दिल्ली जा रही एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। डीसीएम चालक मोहम्मद इलियास की सूझबूझ से कोई जानहानि नहीं हुई। घटना कूड़ा शहादत के पास की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पाण्डेय ट्रांसपोर्ट नोएडा की डीसीएम (UP-16-KT-7441) कुर्सी बनाने वाली डाई को लेकर पटना विहार से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान अचानक डीसीएम के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी, जो तेजी से पूरे केबिन में फैल गईं। आग ने आगे के टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने तुरंत वाहन रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी चालक ने तत्काल डायल 112 पुलिस को दी।

पीआरबी पुलिस ने हादसे की सूचना अग्निशमन केंद्र रुदौली को देते हुए पुलिस टीम पहुंची गई। डीसीएम में लगी आग बुझाने में लीडिंग फायरमैन कमलेश कुमार मिश्रा, चालक चंद्र प्रकाश सिंह, फायरमैन सद्दाम हुसैन और पवन कुमार शामिल रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक केबिन और आगे के टायर जल चुके थे।

फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार, अगर आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने वाहन को साइड में लगवाकर शीघ्र ही खुलवा दिया। चालक की सतर्कता और समयानुकूल कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आवागमन हाईवे पर शुरू कराया। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *