हत्या के आरोप में पिता, पुत्र व मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुदौली - अयोध्या

img 20190801 wa00572009214414 - हत्या के आरोप में पिता, पुत्र व मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूदौली, अयोध्या

बीते 30 जुलाई को मवई थाना क्षेत्र के चन्द्रामऊ मंगा गांव के निवासी जुबैर खा पुत्र रमजान खा की चाकू के हमले से हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र व माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ज्ञातव्य हो कि बीती रविवार की शाम मोटरसाइकिल चुराने को लेकर चन्द्रा मऊ मंगा गांव के निवासी जुबैर अहंमद व उनके सगे भाई सगीर से मारपीट हो गई।इस दौरान सगीर व उसके पुत्र नदीम एंव पत्नी सलमा ने जुबैर अहंमद पर चाकू से हमला कर दिया।जबतक पड़ोसी दौड़ते तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।सूचना पर पहुची

img 20190801 wa00581819312789 - हत्या के आरोप में पिता, पुत्र व मां को पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस ने घायल मो जुबैर को सीएचसी मवई में भर्ती कराया ।जहां युवक हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।मंगलवार को उपचार के दौरान मो जुबैर की मौत हो गई थी।जिसके बाद से आरोपी फरार थे।गुरुवार को मवई पुलिस ने हत्यारोपी सगीर पुत्र स्व रमजान ,सलमा पत्नी सगीर व उसके पुत्र नदीम को भक्त नगर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद किया है।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह कांस्टेबिल राजेशकुमार, श्याम सिंह व महिला कांस्टेबिल रेनू वर्मा शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *