301827508 367042992305785 1398914779211216714 n - अयोध्या राम मंदिर के पिल़ंथ का काम अब अंतिम चरण पर |

अयोध्या राम मंदिर के पिल़ंथ का काम अब अंतिम चरण पर |

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या राम मंदिर के पिल़ंथ का काम अब अंतिम चरण पर |

301669501 367043038972447 6479659083949417937 n - अयोध्या राम मंदिर के पिल़ंथ का काम अब अंतिम चरण पर | 301827508 367042992305785 1398914779211216714 n - अयोध्या राम मंदिर के पिल़ंथ का काम अब अंतिम चरण पर |

अयोध्या :- श्री राम जन्मभूमि परिसर में संचालित राम मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है |आप तक मंदिर निर्माण का 40% काम हो चुका है राम मंदिर के प्लिंथ का काम भी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है ,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण के चित्र सोशल मीडिया और ट्विटर हैंडल पर जारी करते हुए देश और दुनिया में राम भक्तों को राम मंदिर की भव्यता से अवगत कराया चंपत राय ने बताया कि प्लांट का निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है बहुत ही कम संख्या में पत्थर बिछाने बाकी रह गए हैं |मंदिर के गर्भ गृह भी आप तक 250 पत्थर बिछाया जा चुके हैं रेटिंग वालों का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है बताया गया कि बहुत जल्द ही परकोटे के निर्माण का भी काम शुरू हो जाएगा राम मंदिर ना सिर्फ भव्यता बल्कि तकनीक तकनीक मामले में चुनिंदा मंदिरों में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *