अयोध्या राममंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक आज।
अयोध्या।
अयोध्या में राम मंदिर के भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। पहले दिन की बैठक में मंदिर से जुड़े हुए सभी निर्माण कार्य का हुआ स्थलीय निरीक्षण कर आगे की तैयारियों पर चर्चा हुई। राम मंदिर में अगले साल जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा तक कौन से काम होने है, इसका बैठक मे मंथन किया गया। रामलला के मंदिर की छत निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद खंभों में मूर्तियां बनाने का काम चल रहा है। अक्टूबर-नवंबर तक कितने खंभों में मूर्तियां बनाने पर बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ मंत्रणा की गई। इस दौरान रामलला के अचल मूर्ति निर्माण का भी भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।
इस दौरान मूर्ति निर्माण को बारीकी से देखा गया। बताया गया कि रामलला के मंदिर में लगाए जाने वाले महाराष्ट्र से आए सागौन के दरवाजों के कारीगरों से मुलाकात की। रामलला के मंदिर में हैदराबाद की कंपनी अनुराधा टिंबर दरवाजे का निर्माण और उस पर नक्काशी करेगी। राम मंदिर के दरवाजों के फ्रेम का काम तमिलनाडु के कन्या कुमारी से आए कारीगर करेंगे।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हम पूरी तरह हूं आशान्वित हैं। राष्ट्र के लिए वचनबद्धता दी है कि दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के भूतल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।