IMG 20190221 154427 - अयोध्या : मोबाइल आटा चक्की फटी ,दो घायल,लखनऊ रेफर

अयोध्या : मोबाइल आटा चक्की फटी ,दो घायल,लखनऊ रेफर

अयोध्या आस-पास

सुरेन्द्र सिंह

पूराकलंदर (अयोध्या)

अयोध्या जिले में पूराकलंदर क्षेत्र के हनुमान का पुरवा में मोबाइल आटा चक्की फटने से दो लोग घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया।
बिरौली गांव निवासी मुरली वर्मा मोबाइल आटा चक्की चलवाते हैं। इसे एक युवक हनुमान के पुरवा में चला रहा था, उसी समय अचानक मशीन फट गई। इस दौरान मशीन चला रहा युवक और वहां मौजूद एक अन्य युवक घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *