अयोध्या में 30 बाइक सीज, राम मंदिर पहुंचाने के लिए ले रहे थे मनमाना किराया।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस ने बाइकर्स गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 बाइकों को सीज कर दिया है। राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है। सभी बाइकर्स रामनगरी में श्रद्धालुओं से मंदिर तक पहुंचाने के लिए मनमानी किराया वसूलते थे।प्रयागराज महाकुंभ के बाद से देश दुनिया से श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। रामनगरी में भीड़ के कारण वाहनों का प्रवेश जगह-जगह से रोक दिया गया है। ऐसे में पिछले 10 दिनों से अयोध्या में बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया था। बाइकर्स बैंक श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहा था, यहां तक की 1 किलोमीटर की दूरी के प्रति सवारी 100 से 300 रुपए ले रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी किया था। जिसे संज्ञान लेते हुए राम जन्मभूमि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
राम जन्म भूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला के मुताबिक “बाइकर्स बिना अनुमति के श्रद्धालुओं से पैसे वसूल रहे थे, जिसे संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। 20 बाइक को पड़कर चीज किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी।