अयोध्या में स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम लागू करने की योजना, 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार।
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम अयोध्या शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रस्तावित योजना के तहत अयोध्या नगर निगम क्षेत्र की लगभग 20,000 स्ट्रीट लाइटों को कंट्रोल कमांड एंड मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस प्रणाली के माध्यम से लाइटों का संचालन स्वचालित होगा-शाम को अपने आप जलेंगी और सुबह होते ही बंद हो जाएंगी।
इस परियोजना पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसे शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभकिया जाएगा। इस तकनीक के जरिए न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि रखरखाव की लागत भी कम आएगी। सिस्टम लाइटों की स्थिति की निगरानी करेगा और किसी भी खराबी की सूचना तुरंत देगा।
नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पुनीत ओझा ने बताया कि इस प्रणाली से रात के समय शहर की सड़कों पर बेहतर रोशनी सुनिश्चित होगी, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, यह परियोजना ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में भी सहायक होगी।
योजना के तहत पुरानी स्ट्रीट लाइट्स को चरणबद्ध तरीके से एलईडी लाइट्स से बदला जाएगा, जो ऊर्जा-कुशल और अधिक टिकाऊ हैं। यह परियोजना अयोध्या में बढ़ते शहरीकरण और पर्यटक संख्या को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, ताकि बुनियादी सुविधाओं को स्मार्ट तकनीक से जोड़ा जा सके।
CCMS प्रणाली समय, मौसम और जरूरत के अनुसार लाइट्स को नियंत्रित करने में सक्षम है। साथ ही, यह खराब लाइटों की पहचान और त्वरित समाधान की सुविधा भी प्रदान करती है।