download 1 5 - अयोध्या में वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुः देश-विदेश से रामनगरी पहुंच रहे है भक्त।

अयोध्या में वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुः देश-विदेश से रामनगरी पहुंच रहे है भक्त।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या में वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुः देश-विदेश से रामनगरी पहुंचें है भक्त।

download 1 5 - अयोध्या में वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुः देश-विदेश से रामनगरी पहुंच रहे है भक्त।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेशों से भी श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह से ही भक्त हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, नागेश्वर नाथ, कनक भवन समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे है। अयोध्या श्रीराम नगरी में आने वाले श्रद्धालु जय श्रीराम का उद्घोष कर माहौल को राममय बना रहे है। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए करीब एक किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश दुनिया से हर रोज रामनगरी पहुंच रहे हैं। करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन पूजन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ भी लगी हुई है। मंदिरों के बाहर श्रद्धालु सुबह से ही लाइनों में लगकर अपने इष्ट का दर्शन पूजन कर रहे हैं।

download 10 - अयोध्या में वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालुः देश-विदेश से रामनगरी पहुंच रहे है भक्त।

भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं है। इस पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल हैं। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी पर है। यहां एक किमी. लंबी लाइन लगी हुई है। हालांकि, इतनी भीड़ के बावजूद एक घंटे में हनुमानगढ़ी में दर्शन हो रहे हैं। जगह-जगह फोर्स तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को गाइड कर रही है।

राम मंदिर के बाहर भी भक्तों का रेला है। यहां करीब दो घंटे में दर्शन हो पा रहे हैं। सुबह से करीब एक लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *