अयोध्या में मिलिट्री की वर्दी में पकड़ा गया युवक,सेना भर्ती को लेकर अयोध्या के लोगों को गुमराह करने का आरोप |
अयोध्या|
अयोध्या में मिलिट्री की वर्दी में एक युवक को मिलेट्री इंटेलिजेंस व कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।युवक के पास से आर्मी की वर्दी बेल्ट बिल्ला आदि सामान बरामद किया गया है। आरोप है कि युवक आजमगढ़ के कैंट में चल रही सेना भर्ती को लेकर अयोध्या के लोगों को गुमराह कर रहा था।
युवक दीपेंद्र सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी आजमगढ़ जिले के थाना महाराजगंज के रघुनाथपुर का रहने वाला है। उसे गुरूवार को सुबह करीब 07.30 बजे, लाल कुर्ती सदर बाजार से गिरफ्तार करने के बाद हुए थाना कैंट में पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद उसे जेल भेजा जा रहा हैl
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह व थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में थाना कैंट पुलिस को यह सफलता मिलीlमुखबिर की सूचना के आधार पर सेना की वर्दी अवैध रूप से धारण किये अभियुक्त दीपेंद्र सिंह को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद आर्मी वर्दी(बेल्ट,बैरट कैप मय ताज, टी शर्ट,पैन्ट,एक जोड़ी बूट),एक अदद फर्जी आर्मी आई कार्ड, एक अदद आधार कार्ड,एक अदद पैन कार्ड, एक अदद निर्वाचन कार्ड,एक अदद मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी व 1420 रूपये नगद बरामद हुआlइस संबंध में पुलिस ने धारा 419/420/468/140 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैl
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजत पांडेय और हरिकेश यादव के अलावा आरक्षी कृष्ण वीर, लोकेश और अशोक आदि मौजूद रहेl