अयोध्या में मांझा जमथरा में अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर !
अयोध्या की सरयू नदी के डूब इलाके मांझा जमथरा व गौरापट्टी में गुरुवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरज उठा। एक साथ 5 बुलडोजर के साथ पहुंची प्राधिकरण की टीम की कार्रवाई से भू माफिया चकित रह गए।
प्राधिकरण के कड़े रुख के आगे माफियाओं का जुगाड़ काम न आयाlवे अपने आकाओं को फोन मिलाते रहे और बाबा का बुलडोजर उनके हवाई सपनों के महल को ढेर करता रहाl स्थानीय लोगों के मुताबिक सचिन जायसवाल नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने सरयू नदी के डूब इलाके में अवैध प्लाटिंग कर रखी थी।
इस संबंध सरयू नगर विकास समिति ने डीएम नीतिश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने इस संबंध में शिकायत की थीl समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने आरोप लगाया था कि एआरओ भान सिंह के संरक्षण में मांझा जमथरा में अवैध प्लाटिंग चल रही हैl मोटी रकम लेकर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं को नकली कागज बनाकर कब्जा दिया जा रहा हैl