अयोध्या में भी मिला पीएफआई कनेक्शन|
अयोध्या|
अयोध्या में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएफआई) संगठन का कनेक्शन मिला है। जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कूढ़ा गांव से एटीएस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
ये दो सगे भाइयों का नाम मोहम्मद गुफरान व मोहम्मद अकरम बताया जा रहा है। उठाए गए दोनों युवक का पीएफआई से संबंध होने की आशंका हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली के कूढ़ा गांव निवासी मो. गुफरान और उसके भाई मो. अकरम को सुरक्षाकर्मी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं। चर्चा है कि इनके यहां से कुछ प्रतिबंधित साहित्य भी मिला है। हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बीकापुर कोतवाली प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें एटीएस, पीएफआई के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।