918127499690 status 44cf7fc3173e4d0480297615c7ab4d3a - अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर।

अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर।

अयोध्या आस-पास

अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर|

918127499690 status 44cf7fc3173e4d0480297615c7ab4d3a - अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर।

अयोध्या|

अयोध्या में बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर। राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास बना मंदिर। कल्याण भदरसा गांव के मौर्या का पुरवा में बन गया योगी का मंदिर। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ बना योगी का भी मंदिर।प्रतिमा में धनुष तीर लिए हुए हैं योगी।शाम को होती है योगी बाबा की आरती। योगी बाबा की आरती को भी किया गया है संगीतबद्ध।मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा जो राम का मंदिर बनवाया है हमने उसका मंदिर बनवाया है।..

अयोध्या के राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर व भरत के तपोस्थली भरत कुंड से 3 किलोमीटर दूर मसौधा ब्लाक के मौर्या का पुरवा में रहने वाला युवक आजन आपको योगी प्रचारक बताते हुए अपने ही गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आदमकद की मूर्ति बनाई है। जिसे धनुषधारी का अवतार रूप दिया है। यही नहीं इस मंदिर बकायदा भजन के साथ आरती, पूजन उसके बाद भोग भी लगाया जा रहा है। और इस मंदिर का नाम भी योगी मंदिर रखा है। और अब उनके कार्यों से प्रसन्न होकर उनके नाम से भजन भी तैयार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *