बड़ा हादसा, ईंट निकासी के दौरान गिरी भट्ठे की दीवार, महिला मजदूर की मौत।
तारून_अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना तारुन से बड़े हादसे की खबर आ रही है। थाना तारुन क्षेत्र क्षेत्र के खेमीपुर निधियावाँ भट्ठे की दीवार गिर गई है। ये हादसा ईंट निकासी के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन महिला मजदूर दबी हैं, जबकि एक महिला मजदूर की मौत मौत हो गई है। हादसे में दो घायलों को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हताहत सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।