अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे रोड शो, श्रीरामलला का लेंगे आशीर्वाद।
अयोध्या। अयोध्या श्रीरामनगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में रोड शो से पहले रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद सुग्रीव किला स्थित रामजन्मभूमि पथ से लता मंगेश्कर चौक तक रोड शो करेंगे। लगभग दो किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनता का समर्थन मागेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद वह श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रीरामजन्मभूम परिसर पहुंचेंगे, श्रीरामलला के दरबार में वह करीब 15 मिनट रहेंगे। श्रीरामलला का आशीर्वाद लेने बाद, पीएम मोदी सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से रामपथ पर रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।