images 2 5 - अयोध्या में पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव।

अयोध्या में पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या में पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव।

Ayodhya Junction railway station Ayodhya - अयोध्या में पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव।

अयोध्या।

अयोध्या से लखनऊ के बीच रेलवे ट्रक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसे देखते हुए सीनियर डीसीएम रेखा वर्मा ने अयोध्या आने जाने वाली पांच ट्रेनों का बदलाव किया है। अब ये ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर आएंगी। डीसीएम रेखा ने मुताबिक अयोध्या जंक्शन पर आने वाली पांच ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। यह बदलाव पांच अगस्त से लागू होकर 8 नंबर तक रहेगा। 

images 2 5 - अयोध्या में पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव।

15083 छपरा जंक्शन- फरुखाबाद जंक्शन उत्सर्ग एक्स तीन नंबर प्लेटफार्म के स्थान पर दो नंबर पर आएंगी।

14231 प्रयागराज संगम- बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस तीन नंबर प्लेटफार्म के स्थान पर दो नंबर पर आएंगी।

14232- बस्ती प्रयागराज संगम मनवन संगम तीन नंबर प्लेटफार्म के स्थान पर एक नंबर पर आएंगी।

04257- मनकापुर – अयोध्या जंक्शन एक्सप्रेस प्लेटफार्म के स्थान पर एक नंबर पर आएगी।

04258- अयोध्या -मनकापुर तीन नंबर के स्थान पर एक नंबर से जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *