images 12 - अयोध्या में पकड़े गए फर्जी पास, दो गाइड पर मुकदमा दर्ज।

अयोध्या में पकड़े गए फर्जी पास, दो गाइड पर मुकदमा दर्ज।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या में पकड़े गए फर्जी पास, दो गाइड पर मुकदमा दर्ज।
image - अयोध्या में पकड़े गए फर्जी पास, दो गाइड पर मुकदमा दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीरामलला के दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। वीआईपी दर्शन के बाद अब सुगम दर्शन आरती पास पर भी श्रद्धालुओं के साथ ठगी की जा रही है। सुगम दर्शन पास और आरती पास को एडिट करके फर्जी पास बनाये जा रहे हैं।
श्रीराम जन्मभूमि पर तैनात सुरक्षा बल की सतर्कता से फर्जी पास पकडे गए। पुलिस ने अजय कुमार मौर्य और नरेंद्र पांडेय नामक दो गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कई लोगों से थाना राम जन्मभूमि में पूछताछ की जा रही है। बीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट ने भी राम भक्तों के साथ ठगी को लेकर चिंता जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *