अयोध्या में एक्सीडेंट में दो की मौत।
रानौही_अयोध्या।
अयोध्या में एक अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बाराती घायल है। कार बारात से लौट रही थी। उसी समय ये हादसा हुआ। घटना अयोध्या के जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के पंचायत रामपुर ग्रंट के मजरे साहब का पुरवा के पास की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तड़वा मजरे के लाल दुबे का पुरवा में बारात आई थी। बारात से वापस जाते समय कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में भिड़ गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। बिजली का पोल भी कार पर टूटकर गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बारातियों के इलाज के लिए सीएचसी सोहावल ले गए। जहां कार सवार बराती रामू कुमार (25) निवासी ग्राम अकमा थाना कुमार और बराती (23) सनी कुमार खानपुर थाना इनायतनगर को डॉक्टरों ने मृत बताया। वहीं कार सवार आशीष निवासी सिधौना थाना कुमारगंज गंभीर रूप से घायल है।
एसएपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल का उपचार चल रहा है।