अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने से हुई किशोरी की मौत, मां और दो बहने हुईं घायल|


अयोध्या|
अयोध्या में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं मां और दो बहने घायल हो गईं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अयोध्या में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. बिजली गिरने से किशोरी की मां और दो बहने घायल हो गईं. शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. बारिश के बाद सुबह कमिश्नर नवदीप रिणवा ने शहर में जलभराव का जायजा लिया और नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि अपनी टीम के साथ हुए जलभराव की समस्या को दूर करें.
पिछले 36 घंटे से अयोध्या जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. थाना महाराजगंज के द्वारकापुर गांव में पीपल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पीपल का पेड़ छत पर गिर गया. जिससे छत पर सो रही किशोरी की मौत हो गई और उसकी मां और दो बहने घायल हो गईं. इसके अलावा थाना खंडासा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई.
शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद अयोध्या नगर निगम की पोल खुल गई. शहर की सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव की जबरदस्त समस्या देखी गई. जलभराव के बाद कमिश्नर ने कहा कि नालों की सफाई करा कर जलभराव समाप्त कराया जाएगा. कमिश्नर अयोध्या मंडल नवदीप रिणवा बताया कि जनौरा में भी जलभराव की समस्या की खबर आई है. नगर आयुक्त और उनकी टीम को यह निर्देश दिया कि जलभराव की समस्या को जल्द दूर किया जाए. लोगों को सावधानी बरतने की बात कही गई है.
जिले में हो रही भारी बारिश के कारण धान की फसल गिर गई और बारिश के कारण खेतों में पानी लग गया. फसल गिर जाने के कारण किसानों को नुकसान की चिंता सता रही है. किसानों का कहना है कि जो लागत धान की खेती में लगाई थी वह भी नहीं निकलेगी. इसके अलावा बारिश के कारण सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है.