अयोध्या: बार एसोसिएशन चुनाव में कालिका प्रसाद अध्यक्ष और सूर्यनारायण महामंत्री |
अध्यक्ष पद के दावेदार कालिका के आसपास फटक नहीं पाए,मिले 949 मत
अयोध्या बार एसोसिएशन के देर शाम खत्म हुई मतगणना के बाद कालिका प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष पद पर तथा सूर्य नारायण सिंह मंत्री पद पर विजयी हुए l कोषाध्यक्ष के पद पर विकास श्रीवास्तव ने अपना परचम लहराया l मतगणना की सूची तक तक बरकरार रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे l
रिटर्निंग अफसर सुशील कुमार चौबे और एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि शाम तक चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर कालिका प्रसाद मिश्र 949 वोट पाकर विजई हुए lउनके अलावा अशोक कुमार पांडे 25, इंद्र प्रताप सिंह 96, अवधेश कुमार त्रिपाठी 19, राघवेंद्र प्रताप सिंह 106. राकेश त्रिवेदी 37 राम सुभावन 229, राजेंद्र प्रताप सिंह 177, पारसनाथ पांडे 282 तथा प्रभाकर पांडे को 10 मतों से संतोष करना पड़ा।
उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार दुबे 537 मत पाकर विजई घोषित हुए lउनके रनर रहे चंद्रभान सिंह को 439, सुरेंद्र कुमार सिंह 213 ,रामकुमार यादव 339, देवकीनंदन त्रिपाठी को 196 ,तथा अंजनी कुमार त्रिपाठी उर्फ प्रभु जी को 220 मतों से संतोष करना पड़ा l तीन मत अवैध पाए गए।
सबसे महत्वपूर्ण मंत्री पद पर सूर्य नारायण सिंह ने 813 मत पाकर विजयश्री हासिल की जबकि उनके रन रहे विपिन कुमार मिश्रा को 765, शैलेंद्र जायसवाल को 278 तथा भागवत प्रसाद पांडे को 79 मतों से संतोष करना पड़ lतथा अवैध मतों की संख्या 9 रहीl
संयुक्त मंत्री प्रथम पर प्रमोद शंकर पांडे 682 मत पाकर विजयी हुएl उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 662 तथा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी को 529 मत मिलेl संयुक्त मंत्री द्वितीय पद पर विवेक कुमार श्रीवास्तव 669 मत पाकर विजयी हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद्र पांडे को 663 तथा जय प्रकाश पाल को 538 मतों से संतोष करना पड़ाl इस पद पर 64 अवैध मत पड़ेl
कोषाध्यक्ष पद पर विकास श्रीवास्तव 799 मत पाकर विजयी हुएl उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र कुमार मिश्र को 660, सुशील कुमार मिश्र को 337 मतों से संतोष करना पड़ा तथा अवैध मतों की संख्या 135 रहीl कार्यकारिणी पर आशीष त्रिपाठी 123 तथा राम प्रकाश वर्मा 877 मत पाकर विजयी हुए जबकि इसके तीसरे प्रत्याशी रामकिशोर को 545 मत मिलेl
कार्यकारिणी सी के लिए उपेंद्र कुमार मिश्रा 756 तथा नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 787 मत पाकर विजई हुए जबकि इनके अलावा बद्री प्रसाद यादव को 655 योगेश पांडे को 617 मतों से संतोष करना पड़ा l कार्यकारिणी ए पर रामनाथ शर्मा का पर्चा खारिज होने के कारण हरिनाथ सिंह और सलाउद्दीन पहले ही निर्विरोध हो गए थेl संयुक्त मंत्री द्वितीय पद पर हुई दोबारा मतगणना भी विवेक श्रीवास्तव विजयी घोषित किए गएl