अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल।
अयोध्या।
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर वर्कशॉप के समीप मंगलवार की शाम ओवरटेक करने की चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। जिससे सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दीनानाथ सिंह निवासी बबुरिहा कौंधा दो अन्य के साथ कार से अयोध्या शहर की तरफ जा रहे थे।शाम वर्कशॉप से करीब कार चालक ने किसी वाहन को ओवरटेक करना चाहा। अचानक सामने से ट्रक आ गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर दाएं तरफ एक सूखे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए।टक्कर इतना जोरदार थी कि आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। गंभीर रूप से घायल दीनानाथ सिंह को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य घायलों में शिवांशी (19) वर्ष की, अंश (17) वर्ष का इलाज चल रहा है। पूराकलंदर थाने के एस एस आई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई है।