अयोध्या-प्रयागराज रेल ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज रेल ट्रैक मरूई सहाय रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का संदिग्ध शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। ट्रेन हादसे में पैर कट गया है। और चप्पल रेल ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ था। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी एवं कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।