अयोध्या पुलिस ने रोकी किसानों की पंचायत।
पूराबाजार_अयोध्या।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की एयरो सिटी योजना को लेकर विरोध कर रहे, किसानों की पंचायत पर पुलिस का पहरा लग गया है। रविवार को सरेठी गांव के पंचायत भवन में पंचायत शुरू होने से, पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और होली व आचार संहिता का हवाला देकर पंचायत रोक दी। इसे लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ गया है। अब उन्होंने सभी पांच गांवों में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।
मातृ भूमि मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यभान यादव ने रविवार को दोपहर बताया कि अब किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में ही पुलिस रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव के घर पहुंच कर प्रधान को पूछ रही थी। पुलिस पहुंचने की जानकारी किसानों को हो गई। रात में करीब एक धीरे-धीरे बड़ी संख्या किसान के के घर पहुंच गए।भीड़ देखकर पुलिस वाले बैरन वापस हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के रवैया को देखते हुए मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति ने कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया और अब पंचायत भवन सरेठी के साथ ही सभी ग्राम पंचायत में बैठकों का दौर चल रहा है।