new project 2024 11 28t193857762 1732803198 - अयोध्या पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,बिना सत्यापन के दुकान कर रहे 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई।

अयोध्या पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,बिना सत्यापन के दुकान कर रहे 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,बिना सत्यापन के दुकान कर रहे 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई।

new project 2024 11 28t193857762 1732803198 - अयोध्या पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,बिना सत्यापन के दुकान कर रहे 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। रामनगरी में बिना सत्यापन के ठेला, चंदन व अन्य व्यवसाय कर रहे 70 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। 70 ई-रिक्शा का भी चालान किया गया है, ये सभी गैर जनपद के है, जो बिना अनुमति के रामनगरी में ई-रिक्शा चला रहे थे।

अयोध्या में एसएसपी राजकरण नय्यर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने अयोध्या कोतवाली प्रभारी और राम जन्मभूमि क्षेत्र में विशेष सत्यापन अभियान की शुरूआत किया है।

गुरुवार को थाना राम जन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यू शुक्ल और अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ रामपथ, भक्ति पथ पर अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों व पटरी दुकानदारों का सत्यापन किया गया। जो व्यक्ति इस दौरान बाहरी पाए गए अथवा नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान चलाते मिले उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें ठेला दुकानदार, चंदन लगाने वाले, फोटो विक्रेता, कपड़ा इत्यादि के दुकान लगाने वाले है। जो पुलिस से बिना सत्यापन के यहां अपना कारोबार करते है।

सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया “थाना श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में 30 दुकानदारों व अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में 60 लोगों को नियम विरुद्ध पाया गया है। कई ई-रिक्शा भी सीज किए गए हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। कई स्थानों पर मुख्य मार्ग पर दुकानें लगाई जा रही थी इससे यातायात बाधित हो रहा है। जिसे देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *