अयोध्या पुलिस और एसओजी टीम ने मोटरसाइकिल लिफ्टर गैंग का किया खुलासा,पड़ोसी जनपद गोंडा के है पकड़े गए तीनो आरोपी|
अयोध्या|
अयोध्या पुलिस और एसओजी टीम ने मोटरसाइकिल लिफ्टर गैंग का किया खुलासा।पड़ोसी जनपद गोंडा के है पकड़े गए तीनो आरोपी। पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल।शातिराना ढंग से राम नगरी में करते थे मोटरसाइकिल की चोरी।आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।अयोध्या के प्राचीन परिक्रमा मेले और राम विवाह के अवसर पर गायब हुई थी बरामद की गईं सभी मोटरसाइकिल। पुलिस के लिए चुनौती बन गए थे मोटरसाइकिल लिफ्टर। मेले के दौरान पुलिस की ही मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया था हाथ साफ। एसओजी और कोतवाली अयोध्या के पुलिस को मिली बड़ी सफलता।चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाला कबाड़ी भी हुआ गिरफ्तार।