अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार।
अयोध्या।
अयोध्या यूपी सरकार में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंच गए है। रविवार को विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास कार्यों सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दोनों का स्वागत किया। विकास प्राधिकरण के सभागार में बैठक को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों, सावन झूला मेला व कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा होंगी। बैठक में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी सभागार में पहुंच चुके है।