अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आज खत्म होगा 500 साल का इंतजार |
अयोध्या।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कुछ देर में होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का बेहद शुभ मुहूर्त है। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड का मुहूर्त है। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पिछले 11 दिन से अनुष्ठान कर रहे हैं। उधर, अयोध्या में श्रीराम मंदिर पूरी तरह सजकर बाल राम के स्वागत करने को तैयार है। पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं।
पूरे अयोध्या में इस वक्त जश्न का माहौल है। हर तरफ भगवा लहर देखी जा रही है। पूरे अयोध्या में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी इस कार्यक्रम से पहले दक्षिण के कई मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे थे। अयोध्या में वीआईपी का आना शुरू हो चुका है।