अयोध्या पहुंचे अनुराग ठाकुर, रामलला के दरबार में टेका माथा।
अयोध्या। अयोध्या श्रीरामनगरी पहुंचे भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए। इसके साथ ही वे आज यूपी के तराई इलाकों में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए सभाएं करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी और डुमरियागंज से जगदंबिका पाल के नामांकन में भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह भ्रमित और भ्रष्ट पार्टी की स्थिति है। भ्रष्टाचार के कारण वो चोला बदलते हैं, खुद यूपीए से निकलकर भारतीय गठबंधन बन जाते हैं, कभी-कभी वे एक उम्मीदवार से दूसरे उम्मीदवार के पास चले जाते हैं, यह पार्टी के लिए असमंजस की स्थिति है.’l।