अयोध्या पहुंची अनुराधा पौडवाल, चौक में लता को याद कर हुईं भावुक|
अयोध्या|
अयोध्या में रामायण मेले का दूसरा दिन है। पहले दिन गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। सोमवार को उन्होंने लता मंगेशकर चौक पर पहुंचकर लता जी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामायण मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में अनुराधा पौडवाल ने भजनों से पूरा माहौल राममय बना दिया। श्री रामचंद्र कृपालु भज मन..हे राम हे राम तू अंतर्यामी सबका स्वामी..कौन कहता है भगवान आते नहीं..जैसे गीतों की उन्होंने प्रस्तुति दी।
अयोध्या पहुंचने से पहले उन्होंने रामलला के दरबार में दर्शन किए। गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “अयोध्या सबसे प्यारी नगरी है। मंदिरों की नगरी मन को ऊर्जा से भर देती है। भव्य मंदिर में जब रामलला विराजमान हो जाएंगे तो उन्हें अपना भजन सुनाकर मैं खुद को धन्य समझूंगी। अयोध्या का कण-कण पावन है| संसार में फैली अशांति को दूर करने में यहां की पवित्रता बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह अनुभूति का विषय है। इसे सांसारिकता के तराजू से कतई नहीं समझा जा सकता है।”
अनुराधा पौडवाल आज यानी सोमवार को अयोध्या में बने नए लता चौक पहुंची। उन्होंने वहां सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लता मंगेशकर चौक के शिलापट पर माला अर्पण किया। इस दौरान अनुराधा पौडवाल भावुक हो गयीं। उन्होंने अपनी गुरु का चौक बनवाने के लिए PM नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।