अयोध्या धाम से हिमाचल प्रदेश के बीच शुरू होगी बस सेवा, छह शहरों से बस चलाने की तैयारी।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना चाहते है। जिसे देखते हुए देश के कई प्रांतों से राम नगरी तक सीधी बस परिवहन सेवा शुरू करने की होड़ मच गई है। अयोध्या धाम से हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है। अंतरराज्यीय रोडवेज बस सेवा के संचालन के लिए संबंधित राज्यों के बीच करार को लेकर औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही है। कई प्रांत के परिवहन निगम के अफसरों ने पत्राचार कर बस के संचालन की अनुमति मांगी है। वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से रोडवेज बसों का संचालन अयोध्या धाम के लिए कराया जा रहा है। जबकि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के परिवहन निगम के अफसरों ने अयोध्या धाम के लिए बसों के संचालन के लिए कागजी कार्रवाई में शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अयोध्या के लिए प्रदेश के 6 स्थानों से सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एचआरटीसी ने इसके लिए राज्य परिवहन विभाग के पास रूट के लिए आवेदन किया था। शिमला, ऊना, नालागढ़, मनाली, हमीरपुर, धर्मशाला से बस चलाने की मंजूरी मांगी थी। राज्य परिवहन विभाग ने ये रूट अप्रूव कर दिए हैं। जल्द ही इन शहरों से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी।
अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के अधिकारी मुलाकात करके गए है। जबकि हिमाचल प्रदेश के अधिकारी ने मोबाइल पर बात की है। बस संचालन का समय मांगा है। जिसकी प्रक्रिया शासन स्तर पर चल रही है।