अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी।
अयोध्या। अयोध्या श्रीरामनगरी में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर शार्ट-सर्किट होने के बाद अफरा- तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद कराई गई। बिजली विभाग और स्टेशन पर तैनात अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना लोगों के लिए आफत न बने इसके लिए फायर विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट से तारों में आग लग गई। लगभग 5 मिनट तक तेज चिंगारी के बाद धुंआ निकलता रहा। आरपीएफ के जवानों ने लोगों को किनारे कर दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है, जिसके कारण हल्की सी शॉर्ट सर्किट हुई थी और तत्काल उसे बिजली के इंजीनियरों ने सही कर दिया है। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी तारों को पुनः सही करने के लिए कहा गया है।