अयोध्या डीएम ने मार्गों के चौड़ीकरण की प्रगति का लिया जायजा

अयोध्या आस-पास

अयोध्या डीएम ने मार्गों के चौड़ीकरण की प्रगति का लिया जायजा

319629967 675061017671147 9189294016190020518 n - अयोध्या डीएम ने मार्गों के चौड़ीकरण की प्रगति का लिया जायजा

अयोध्या|

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण व अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं/पर्यटकों की संख्या में निरंतर हो रही भारी वृद्धि के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के दृष्टिगत श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण संबंधी के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रामपथ (सहादतगंज से नया घाट तक) के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य से प्रभावित दुकानदारों/भू-स्वामियों से राम जानकी मंदिर साहबगंज में चल रहे भूमि के बैनामें व उससे संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रामपथ चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण से प्रभावित भू-स्वामियों/दुकानदारों से सहमति, भूमि बैनामें, पुर्नवास सहायता व ध्वस्तीकरण के कार्यो में लगी समस्त (10 टीमों) को और तेजी लाने के निर्देश हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों में तेजी लाने हेतु आवश्यकतानुसार और कर्मचारियों को लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि समस्त टीमें व संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित दुकानदारों व भू-स्वामियों से विनम्रता के साथ समन्वय कर सहमति प्राप्त कर पथ चौड़ीकरण संबंधी कार्यों में और तेजी लायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *