अयोध्या जिलाधिकारी का आदेश-गांवों में एक दिन कैंप करें अधिकारी।
अयोध्या।
अयोध्या नवागत जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह का पहला तहसील दिवस सोहावल में रहा। जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर साथ सोमवार को शिकायत सुनी और अधीनस्थ विभागीय कर्मचारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। मौके पर कुल आई 150 शिकायतों में 8 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
जिला अधिकारी ने कहा जिला और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी, कर्मी समन्वय बनाए और समय तय कर एक दिन गांव में कैंप करें जनता की सुने और समस्याओं का मौके पर निदान करें। जिसमें शिक्षा, विकास, स्वास्थ, आंगनबाड़ी से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हों।
इस अवसर पर प्रांगण में डीएम ने दो पौधे भी रोपित किए और सोहावल चौराहा, रेलवे फाटक, का सड़क जाम समाप्त कराने का भरोसा दिया है। उप जिला अधिकारी, अशोक कुमार सैनी, तहसीलदार विनोद चौधरी, सीएमओ, डॉ संजय जैन, आईएएस अरुण कुमार सिंह विभागीय अधिकारी, राजस्व कर्मी शामिल रहे।