अयोध्या जा रही पिकप पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत, 10 से अधिक घायल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजा गांव के पास हाईवे पर हुआ हादसा, सीतापुर से अयोध्या दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु सीतापुर से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सभी मजदूर सीतापुर से अयोध्या होते हुए मिर्जापुर जा रहे थे। पिकअप सवार श्रद्धालु सीतापुर से अयोध्या दर्शन आ रहे थे।
सूचना पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया या गया ।