सुरेन्द्र सिंह
अयोध्या धार्मिक नगरी अयोध्या के छोटी देवकाली मंदिर के पिछले हिस्से में विराजमान मां पार्वती की प्रतिमा से चोरों ने करीब ढाई सौ ग्राम वजन का चांदी का मुकुट चुरा लिया।
यह घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। जब मंदिर के पुजारी आरती समाप्त करने के बाद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा पाठ के कार्य में व्यस्त थे।
इसी दौरान मन्दिर में बने परिक्रमा पथ पर मंदिर के पिछले हिस्से में विराजित मां पार्वती की प्रतिमा से चोरों ने चांदी का मुकुट चुरा लिया। जब इस मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मंदिर के पुजारी अजय द्विवेदी ने कोतवाली अयोध्या में चोरों के खिलाफ मुकुट चुराने की तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।