%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%83%E0%A4%A4 %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0 %E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%AC %E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B5%E0%A4%B0 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%98%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%9A%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80 1 220x150 1 - अयोध्या : घर से मिला अवैध पटाखों का जखीरा, 18 भरे हुए गैस सिलेंडर भी बरामद

अयोध्या : घर से मिला अवैध पटाखों का जखीरा, 18 भरे हुए गैस सिलेंडर भी बरामद

अयोध्या आस-पास

अयोध्या : घर से मिला अवैध पटाखों का जखीरा, 18 भरे हुए गैस सिलेंडर भी बरामद |

अमृत विचार कैब ड्राइवर के घर में चोरी 1 220x150 1 - अयोध्या : घर से मिला अवैध पटाखों का जखीरा, 18 भरे हुए गैस सिलेंडर भी बरामदp1 5 - अयोध्या : घर से मिला अवैध पटाखों का जखीरा, 18 भरे हुए गैस सिलेंडर भी बरामद

 

सोमवार की देर शाम पुलिस ने सोहावल चौराहे पर स्थित एक घर से लगभग 2 पिकअप अवैध पटाखा सहित 18 भरे व 7 खाली गैस सिलेंडर बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो भाइयों को हिरासत में लिया है।
रौनाही थाना प्रभारी अक्षय कुमार सिंह के मुताबिक देर शाम सूचना मिली कि सोहावल चौराहा स्थित अजय साहू के घर में भारी मात्रा में पटाखा भरा पड़ा है। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इसके बाद घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। पुलिस ने घर के अंदर से लगभग 2 पिकअप पटाखा व बारूद बरामद किया है, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है घर के अंदर एक ही कमरे से बड़े 18 गैस सिलेंडर भरे व 7 खाली भी मिले हैं, जो किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई पटाखे का व्यवसाय करते हैं। दीवाली के लिए अभी से ही पटाखा बनाने वाला बारूद इकट्ठा कर रखा था। अभी गत दिनों हैरिंग्टनगंज के सेमरा गांव में डबल बारूद विस्फोट से पूरा मिल्कीपुर हिल गया था, जिसमें एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कार्रवाई करते हुए हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज यशवंत द्विवेदी सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *