6168190185657970857 121 - अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक,पीएम और सीएम करेंगे घोषणा

अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक,पीएम और सीएम करेंगे घोषणा

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक, पीएम और सीएम करेंगे घोषणा

6168190185657970857 121 - अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक,पीएम और सीएम करेंगे घोषणा

अयोध्या|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम की नगरी को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे है राम नगरी के हृदय में बसी सरयू तट नया घाट क्षेत्र को अब लता मंगेशकर चौक के रूप तैयार कर लिया गया है। जिसमें रामायण कालीन पौधे लगाए जाने के साथ ही 14 टन बनी 41 फुट लंबी वीणा व साउंड और लाइट सिस्टम आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री मौजूद रहेंगे और लता मंगेशकर के जन्मोत्सव पर एक बड़ी सौगात राम नगरी को दी जाएगी राम नगरी में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लता मंगेशकर के द्वारा गाए हुए भजनों को पदम श्री से पुरस्कृत डॉ सौम्या घोष के द्वारा गाया जाएगा लता मंगेशकर स्मृति में प्रदर्शनी लगाई जाएगी लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह सहित अयोध्या के साधु सत मौजूद होंगे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह के मुताबिक ने बताया कि लता मंगेशकर जी के श्री राम के प्रति भाव को प्रदर्शित करते हुए प्रमुखता दी गई है जैसे कि सरस्वती वीणा है जो वरदान लता मंगेशकर जी को था कि उनकी वाणी में सरस्वती जी उतर के आती हैं ऐसे भाव लोगों के मन में थे इसीलिए इस वीणा को लगाया गया है इसके अतिरिक्त चौक के सुंदरीकरण में उनके द्वारा भजन गाए गए हैं उस भजन को इस स्थान पर अनवरत रूप से चलाया जाएगा और जल का जो प्रवाह है जीवन प्रवाह के रूप में माना जाता है उसे भी इस चौक के अंदर गति से दिखाया जाएगा। वही कहा कि 92 वर्षों तक उन्होंने साधना की भजन गाए इसलिए इस स्थान पर 92 कमल दल से दर्शाया गया है। और शीघ्र ही इसका अनावरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *