अयोध्या के योगी मंदिर में घोटाला जांच शुरू, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज|
अयोध्या|
जिले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बनाया गया मंदिर विवादों में घिर गया है। योगी आदित्यनाथ मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया है। मंदिर बनवाने वाले प्रभाकर मौर्य पर उसके सगे चाचा रामनाथ मौर्य ने आरोप लगाया कि, उसने सरकारी बंजर जमीन कब्जा कर योगी जी का मंदिर बनवाया है। चाचा रामनाथ मौर्य ने 21 सितम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे शिकायती पत्र में इस मामले की जांच कराने की मांग की। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से जिला प्रशासन एक्टिव हो गया। इस मामले की हकीकत जानने के लिए एसडीएम सोहावल ने जांच प्रारंभ करा दी है।
श्रीराम जन्मभूमि से लगभग 25 किमी दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास कल्याण भदरसा गांव के मौर्या का पुरवा में एक मंदिर बनवाया गया है। जिसमें योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगाई गई है। इस मंदिर के निर्माणकर्ता प्रभाकर मौर्य हैं। उनके चचा रामनाथ मौर्य का आरोप है कि, सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा करने की नीयत से उनके भतीजे प्रभाकर मौर्य ने योगी आदित्यनाथ जी महाराज का मंदिर बनवाया है। 21 सितम्बर को रामनाथ मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र लिख कर मामले की जांच की मांग की। चाचा रामनाथ मौर्य का आरोप है कि जिस भूमि पर योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है उस पर आम के तीन पेड़ और चार बांस के कोठ थे। जिसे अकेले ही प्रभाकर मौर्य काट कर उठा ले गए। यह प्रकरण बेहद ही गंभीर है।
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने पूछा कि इस प्रकरण में सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन लेंगे या फिर दिल्ली से कोई दस्ता इसको गिराने आएगा। अखिलेश यादव ने इस प्रकरण पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।