अयोध्या के मां कामाख्या धाम में भक्तों की भारी भीड़ः श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना।
अयोध्या।
अयोध्या में नवरात्रि के पर्व पर देश भर में देवी मां की आराधना का माहौल है। इसी कड़ी में अयोध्या जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर गोमती नदी के तट पर स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। इस रमणीक स्थल पर नवरात्रि के अवसर पर आस्था का अद्वितीय माहौल देखने को मिल रहा है।
मां कामाख्या मंदिर के मुख्य पुजारी बृज किशोर मिश्र महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में यहां भक्तों की बड़ी संख्या आती है। सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली और बाराबंकी जैसे कई जनपदों के श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस शक्ति पीठ के कपाट दिन में कभी बंद नहीं होते, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा मिलती है।
धार्मिक ग्रंथ दुर्गा सप्तसती के अनुसार, राजा समाधि नामक वैश्य की तपस्या से प्रसन्न होकर माता जी ने इस स्थान पर अपने सानिध्य का वरदान दिया था। समाधि वैश्य की मूर्ति और मंदिर परिसर में अक्षय वट का वृक्ष आज भी मौजूद है, जो इस ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है।
मां कामाख्या भवानी का यह मंदिर अयोध्या के पास ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जनपदों जैसे अमेठी, सुलतानपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, बलरामपुर और अंबेडकर नगर के भक्तों के लिए भी आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, जंगल में रहने वाले जीव-जंतु भी इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, जो मां कामाख्या के पुण्य प्रताप को दर्शाता है।