अयोध्या के देवगढ़ निवासी सचिन सिंह ने पी•सी•एस• परीक्षा उत्रीण कर किया जिले का नाम रोशन

पूराबाजार - अयोध्या
IMG 20191012 WA0000 - अयोध्या के देवगढ़ निवासी सचिन सिंह ने पी•सी•एस• परीक्षा उत्रीण कर किया जिले का नाम रोशन✍नितेश सिंह, अयोध्या
  • अयोध्या जिले के पूरा ब्लॉक अंतर्गत देवगढ़ ग्राम के निवासी सचिन कुमार सिंह का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पी सी एस २०१७ में वाणिज्य कर अधिकारी (कमर्शियल टैक्स ऑफिसर) के रूप में हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
  • इनके पिता जी श्री विनोद कुमार सिंह डाक विभाग में कार्यरत हैं और माता जी श्रीमती सत्यवती सिंह रिटायर्ड प्राइमरी टीचर हैं।
    सचिन के बड़े भाई श्री विनीत कुमार सिंह वर्तमान में अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट है। ये अपने बड़े भाई को ही अपना मार्गदर्शक मानते हैं।
  • यह इनका दूसरा प्रयास था
  • इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीन दयाल इंटर कॉलेज कॉलेज में हुई है,
    तत्पशचात् स्नातक और परास्नातक की शिक्षा इन्होंने इलाहाबाद विशवविद्यालय से प्राप्त की है ये भूगोल विषय से स्नाकोत्तर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *