सुरेन्द्र सिंह
अयोध्या
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या के नयाघाट स्थित सिंचाई गेस्ट हाउस में चार मार्च को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू व निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अफसर व कर्मी अपने से सम्बन्धित कार्यों को इस प्रकार से क्रियान्वित करें कि जिससे किसी भी व्यक्ति को मेले के दौरान कोई भी क्षति न पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति अयोध्या के जर्जर भवनों में न ठहरे। इसके लिए इन भवनों में चेतावनी बोर्ड टांग दिया जाये या फिर पेन्ट से लिखवा दिया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर चार तारीख को प्रात: तीन बजे से नागेश्वरनाथ मन्दिर के द्वार खुल जायेंगे और श्रद्धालुओं की ओर से पूजा व स्नान का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। अत: मन्दिर व सरयू नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को निय्त्रिरत करने के लिये पुलिस की ओर से विशेष रूप से चौकसी बरती जाये। उन्होंने कहा कि सरयू नदी के घाटों पर जल पुलिस व नौकाओं की भी तैनाती की जाये व आवश्यकता के अनुसार जल बैरीकेडिंग भी की जाये। राम की पैड़ी पर जो निर्माण का कार्य चल रहा है उसका मलबा भी हटा दिया जाये।
समन्वय बनाकर काम करेंगे प्रशासन व पुलिस के अफसर
महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात को सुचारू रास्ता व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम, नोडल अधिकारी, थाना प्रभारी व आयोजकों के साथ बैठक कर पर समन्वय बनाकर इस सम्बन्ध में कार्यवाही करें। इसके साथ ही नागेश्वर नाथ मन्दिर, हनुमानगढ़ी व अन्य स्थानों जहां रास्तों में बालू की आवश्यकता है, उसका छिड़काव पहले से ही कर दिया जाये। विद्युत विभाग इस दौरान अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करे और जहां विद्युत पोलों में प्लास्टिक लपेटने व तारों को कसने की जरूरत है उसे आज ही सुनिश्चित कर लिया जाये। यदि जेनरेटर की आवश्यकता हो तो उसकी भी उपलब्धता प्रकाश व्यवस्था के लिए कर ली जाये।
नौका भ्रमण प्रतिबन्धित रहेगा, अत: कोई भी नाविक उल्लघंन न करे
जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि यदि कहीं छुट्टा पशुओं की समस्या है तो उन्हें भी पकड़कर पशुशालाओं में बन्द कर दिया जाये तथा इस दिन कोई भी व्यक्ति अपने पालतू पशुओं को न छोड़े। उन्हें बांधकर रखे, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन स्नान घाटों में सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हैं उनकी भी मरम्मत करा ली जाये। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नौका भ्रमण प्रतिबन्धित रहेगा, अत: कोई भी नाविक इसका उल्लघंन न करे। सड़कों व रास्तों की दरेशी के साथ सफाई, पेयजल व चिकित्सा सुविधा की विशेष व्यवस्था की जाये। सभी शौचालय व मूत्रालय चालू रखे जायें व इनकी लगातार साफ-सफाई भी सुनिश्चित रखी जाये।
तीन एम्बुलेन्स रहेंगी मुस्तैद,10 बेड आरक्षित रखे गये
महाशिवरात्रि पर्व पर तीन एम्बुलेन्स नयाघाट, नागेश्वरनाथ मन्दिर, हनुमानगढ़ी पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ के साथ तैनात रहेगी। इसके साथ ही श्री राम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित रखे गये हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति कांच की बोतल में सरयू का जल न ले, इस पर पुलिसकर्मी विशेष ध्यान दें। डीएम ने कहा कि सभी श्रद्धालुगण पवित्र सरयू का जल प्लास्टिक की बोतल या केन में ले जायें।
आरती स्थल, घाट, राम की पैड़ी व मन्दिर का स्थलीय निरीक्षण किया
इसी कड़ी में जिलाधिकारी श्री झा ने महाशिवरात्रि के साथ चैत्र रामनवमी मेला-2019 की तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने सरयू आरती स्थल, घाट, राम की पैड़ी व नागेश्वर नाथ मन्दिर का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को मेले को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिये निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा, एसपी सिटी अनिल कुमार सिसौदिया, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एमके गुप्त, डीएसओ शोभनाथ यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित
थे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More