अयोध्या की रामलीला में पूनम ढिल्लो निभाएगी शबरी का किरदार।
अयोध्या।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं पूनम ढिल्लो इस बार अयोध्या की रामलीला में शबरी का किरदार निभाएगी। यह जानकारी रामलीला की संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने मंगलवार को दी है। उन्होंने बताया कि इस बार बॉलीवुड की जानी मानी हस्तिया अयोध्या की रामलीला में भाग लेंगी। रामलीला को और सुंदर बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि गजिंदर चौहान परशुराम की भूमिका निभाएंगे जबकि रज़ा मुराद अहिरावण, राकेश वेदी विभीषण, गिरिजा शंकर रावण, सांसद रवि किशन केवट, राम राहुल भूचर और मां सीता की भूमिका लिल्ली सिंह निभाएंगी। अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 13 अक्टूबर को होगा।