अयोध्या की ये सोचनीय व शर्मनाक तस्वीर।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीरामलला का दर्शन करने आए यात्रियों की चोरों ने कटी चैन।आस्था स्पेशल ट्रेन तेलंगाना राज्य के करीमनगर से आए दर्जनों यात्रियों की हनुमानगढ़ी मंदिर पर कटी चैन। पींड़ितो की तहरीर पर थाना रामजन्मभूमि में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा किया गया दर्ज। धारा 379 वा 356 के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत। मामले की जांच अयोध्या कटरा चौकी प्रभारी संदीप त्रिपाठी को सौंपी गई है।