images 4 4 - अयोध्या की दिवाली गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल।

अयोध्या की दिवाली गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल।

अयोध्या आस-पास

अयोध्या की दिवाली गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल।

images 4 4 - अयोध्या की दिवाली गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल।
अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में भव्य दीपोत्स्व का आयोजन किया गया। दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को हिन्दुओं के प्रमुख महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में सरकार ने 22 लाख दीये जलाये गये। इस भव्य महोत्सव में लगभग 50 से अधिक देशों के राजनायिक भी मौजूद रहे।

इस दीपोत्सव कार्यक्रम में कितना सरकारी बजट खर्च हुआ इसका कोई सार्वजानिक डाटा उपलब्ध नहीं है, बहरहाल, इस दीपोत्सव आयोजन के दौरान उपस्थित रही पत्रकारों की टीम ने लाखों दीयों की रोशनी डार्क साइड की भी पड़ताल की, जो देश में महंगाई और प्रदेश में गरीबी के स्तर की हकीकत बयां करती है।
इन तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए जिसमें महिलाओं और बच्चों को दीयों से तेल निकालकर डिब्बों में सहेजते देखा गया,गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने ड्रोन से 22 लाख 20 हजार जलते हुए दीये कैमरे में कैद किया, जोकि यह एक नया विश्व रिकार्ड है। इससे पूर्व 2022 में सरकार ने लगभग 18 लाख दीये जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया था। यह पिछले साल के रिकार्ड से अधिक है। इस दीपोत्सव के दौरान बचे हुए लगभग 3 लाख दीयों के साथ ही अन्य दीयों से गरीब मजदूर, पुरुष, महिलाएं और बच्चे इन दीयों से तेल भरते नजर आये।

इन तस्वीरों को लेकर यूपी के पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा है। इसके साथ ही अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस फोटो को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *