images 1 1 - अयोध्या आए बुजुर्ग विदेशी श्रद्धालु की मौत।

अयोध्या आए बुजुर्ग विदेशी श्रद्धालु की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या आए बुजुर्ग विदेशी श्रद्धालु की मौत।

images 1 1 - अयोध्या आए बुजुर्ग विदेशी श्रद्धालु की मौत।

अयोध्या।

अयोध्या दक्षिण अफ्रीका से परिवार के साथ श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने आए एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मंगलवार शाम मौत हो गई। जिला अस्पताल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने होटल पहुंच जाँच-पड़ताल की है। बताया गया कि दक्षिण अफ्रीका के जेएडएन प्रान्त के डरबन शहर स्थित सेंट्रल रोड सी काउ लेन एरिया निवासी शाम नारायण दीनानाथ, अपने (पुत्र) कपिल दत्त, पुत्रवधु प्रीत तथा पोते प्रणव के साथ सोमवार को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से श्रीरामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या आए थे । शाम 4.40 बजे नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पार्क इन होटल के कमरा नंबर 2017 और 2019 में ठहरे थे। परिवार ने मंगलवार को अयोध्या धाम जाकर दर्शन-पूजन किया और फिर वापस होटल लौटे। शाम को उलझन और घबराहट की शिकायत पर 5.35 बजे शाम नारायण दीनानाथ (91) पुत्र स्व. दीनानाथ को उनके बेटे कपिल दत्त (64) ने जिला अस्पताल पहुँचाया, तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इनका परिवार चार पीढ़ियों से दक्षिण अफ्रीका में निवास कर रहा है तथा भाई लोग अमेरिका और सऊदी में रहते हैं। सभी को फोनकर बुलाया गया है। पीएम के बाद यहीं पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि विदेशी श्रद्धालु के शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मौका-मुआयना तथा जाँच-पड़ताल की है। तबियत खराब होने के चलते मौत की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *