images 8 4 - अयोध्या आएंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा।

अयोध्या आएंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या आएंगे सीएम योगी, हनुमान गढ़ी में करेंगे पूजा।
images 8 4 - अयोध्या आएंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा।
अयोध्या।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ जी शनिवार 21/10/2823 को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ राम नगरी में रात्रि विश्राम करने के साथ दो दिन जिले में रहेंगे। इस दौरान निर्माणाधीन राम मंदिर देखने जाएंगे। इसके बाद अयोध्या जिले में चले रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ जी शनिवार शाम 3.35 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से 3.45 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान लला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रामलला की पूजा के साथ निर्माणाधीन राम मंदिर देखेंगे। इसके बाद शाम को 4 बजे से आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद रात में विश्राम करेंगे।

yogi adityanath pti191219 1602609233 1665536411 - अयोध्या आएंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा।

22/10/2823 को रविवार को सुबह बड़ी देवकली मंदिर में पूजा करेंगे। श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मां का दर्शन पूजन करेंगे।  उसके बाद सुबह सरयू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *