अयोध्या अचानक बिगड़ा मौसम, धूल भरी आंधी से श्रद्धालु परेशान।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या अचानक बिगड़ा मौसम, धूल भरी आंधी से श्रद्धालु परेशान।
whatsapp image 2024 03 20 at 135948 1710924103 - अयोध्या अचानक बिगड़ा मौसम, धूल भरी आंधी से श्रद्धालु परेशान।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में आज 20/03/2024 दोपहर करीब 12 बजे  के आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सरयू स्नान घाट से लेकर श्रीरामलला मंदिर तक धूल का गुबार छाया हुआ है। मौसम की इस बेरुखी से भक्तों का राह चलना मुश्किल हो गया है। हालांकि श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है और इस मौसम में भी सरयू स्नान से लेकर मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
whatsapp image 2024 03 20 at 135948 2 1710924133 - अयोध्या अचानक बिगड़ा मौसम, धूल भरी आंधी से श्रद्धालु परेशान।
तेज धूल भरी आंधी आने से कोतवाली नगर के सदर तहसील के पास PWD ऑफिस के सामने पेड़ गिर गया है। इससे कई दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि वहां मौजूद लोग जान बचाकर भागे। इस बीच आवागमन बाधित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *