अयोध्यावासियों के लिए खुशखबरी, 30 दिसंबर को श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी कृपया अपनी-अपनी सीट बेल्ट बांध लें। थोड़ी ही देर में हमारा विमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा है। यह पहली आवाज 30 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से अयोध्या आने वाली फ्लाइट में बैठे यात्रियों को आसमान में सुनाई पड़ेगी। इसके बाद छह जनवरी से नई दिल्ली के लिए कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
हालांकि नियमित संचालन 10 जनवरी से ही होगा। टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। हफ्ते में तीन दिन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के लिए भी अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन होगा। उड़ान शुरू होने के बाद देश-विदेश से अयोध्या आने वाले लोगों सहुलियत मिल जाएगी।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के पहुंचने की भी संभावना है। इसके साथ ही देश-विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके मद्देनजर रेल व सड़क मार्ग के साथ अब वायुमार्ग का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालन के लिए डीजीसीए से भी अनुमति मिल गई है। अब 30 दिसंबर को उद्घाटन के तौर पर नई दिल्ली से फ्लाइट उड़ान भरकर अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इंडिगो वेबसाइट के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट दिल्ली से सुबह दस बजे चलकर यहां 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां एयरपोर्ट से शाम को उसी दिन 4 बजे फ्लाइट टेकऑफ करेगी, जो कि नॉन स्टॉप सवा पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।