अम्बेडकर नगर में टेंट हाउस में लगी आग, दो लोगों की झुलसने से मौत।
अम्बेडकरनगर_उत्तर प्रदेश।
अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना इलाके के जलालपुर रोड पर सदरपुर के पास नितिन टेंट हाउस की दुकान में शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दो लोग झुलस गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं आग से टेंट का लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के जलालपुर रोड पर सदरपुर के पास स्थित नितिन टेंट हाउस की दुकान में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी।आग की लपटों को देख आस पास के लोग इक्कठा हो गए और सूचना फायर बिग्रेड को दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग से टेंट हाउस का लाखों का समान जलकर राख हो गया । प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दो लोगो की झुलस कर मौत हो गयी है, जिनकी पहचान किया जा रहा है।