अम्बेडकरनगर में युवक की गोली मारकर हत्या,मौके पर मिले कारतूस के खोखे।
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जिले के बेवाना थाना इलाके के संगिया नरायनपुर के पास शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज सुबह लोगों ने सड़क किनारे युवक के शव को देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। शव के पास से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर एसपी डाक्टर कौस्तुभ मौके पर पंहुचे और एसओ से घटना की जानकारी लेते हुए जल्द खुलासे का निर्देश दिया।
एसपी ने बताया कि मृतक युवक महरुआ थाने इलाके में दो लोगों के बुलाने पर मिलने गया था, जिनके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।
सूचना के अनुसार बेवाना थाना इलाके के संगिया नरायनपुर के पास सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बाइक से नीचे गिरे खून से लथपथ एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान किया तो शव की पहचान मालीपुर थाना इलाके के उस्मापुर के रहने वाले 45 वर्षीय विनोद उपाध्याय के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है और पास में कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। चर्चा है कि युवक की रात में गोली मारकर हत्या की गई है।
थानाध्यक्ष बेवाना ने प्रेमचंद ने बताया कि शव पर चोट के निशान है और कारतूस का खोखा मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।