अमेठी पुलिस ने (पन्द्रह हजार) के ईनामिया को किया गिरफ्तार

अमेठी - उत्तरप्रदेश

20200101 174028 - अमेठी पुलिस ने (पन्द्रह हजार) के ईनामिया को किया गिरफ्तारअमेठी, उत्तर प्रदेश

  • पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना फुरसतगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना अभियुक्त जगदीश महावत पुत्र स्व0 टिन्नी महावत नि0 खटहा मजरे निगोहा थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी को 01 अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 01/2020 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त जगदीश उपरोक्त जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0स0 668/17 धारा 302,201 भादवि कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ का वांछित व रुपया 15 हजार का ईनामिया अभियुक्त है ।
  • गिरफ्तारी का स्थानः
  • जे0पी0 मौर्या नवनिर्मित इण्टर कालेज के समाने पुलिया के पास, दिनाँक 31.12.2019 *समय* 11:50 बजे रात्रि में ।
    गिरफ्तार अभियुक्तः
    जगदीश महावत पुत्र स्व0 टिन्नी महावत नि0 खटहा मजरे निगोहा थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
  • पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:
    मु0अ0स0 01/2020 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
  • आपराधिक इतिहासः
    मु0अ0स0 668/17 धारा 302,201 भादवि कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ ।
  • गिरफ्तार करने वाली टीम:
    1. प्र0नि0 राजीव सिंह थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
    2. उ0नि0 रामलखन पाल थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
    3. हे0का0 रमेश सिंह थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
    4. का0 अश्वनी कुमार थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
    5. का0 मनोज यादव थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *